Raid: बुक डिपो पर छापा, भारी मात्रा में NCERT की नकली किताबें बरामद... आरोपी संचालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 04:18 PM (IST)

बल्लभगढ़:  मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने बुधवार को अंबेडकर चौक बल्लभगढ़ स्थित मंगला बुक डिपो पर छापा मारकर भारी मात्रा में एनसीईआरटी की नकली किताबें बरामद की हैं। टीम ने डिपो सहित गोदाम से करीब 5 हजार 600 एनसीईआरटी की किताबों को बरामद किया। यह सभी किताबें कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की हैं। टीम की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि अंबेडकर चौक स्थित मंगला बुक डिपो द्वारा एनसीईआरटी की नकली किताबों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। इस शिकायत पर डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग टीम ने एनसीईआरटी दिल्ली के बिजनेस मैनेजर भूपेंद्र सिंह व असिस्टेंट प्रॉडक्शन ऑफिसर राजेश कुमार को साथ लेकर मंगला बुक डिपो पर छापा मारा। इस दौरान मंगला बुक डिपो पर संचालक गौरव अग्रवाल उपस्थित मिले। एनसीईआरटी की टीम द्वारा गौरव अग्रवाल की उपस्थिति में डिपो की चेकिंग की गई। दुकान में भारी मात्रा में नकली किताबें मिलीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static