पैसेंजर ट्रेनें बंद होने से रेलवे यात्रियों को करना पड़ रहा भारी परेशानियों का सामना

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 10:38 AM (IST)

जाखल (बृजपाल) : दिल्ली से फिरोजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के बंद होने से रेलवे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर छोटे स्टेशनों पर उतरने वाले रेलयात्री दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

15 अक्तूबर से बंद
गत 15 अक्तूबर से जाखल से करीब दोपहर 12 बजे वाया जाखल, बठिडा, फिरोजपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन अज्ञात कारणों से बंद है, जिसके चलते काहनगढ़, दातेवास, बरेटा, बुढ़लाडा, मानसा सहित अन्य बङ्क्षठडा-फिरोजपुर स्टेशनों की यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को या तो मजबूरीवश दिनभर चलने वाली एक मात्र मेल ट्रेन में तिगुणा किराया अदाकर सफर करना पड़ता है या फिर बस के द्वारा महंगा सफर करने को मजबूर होना पड़ता है। यही नहीं छोटे स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को मेल गाड़ी का ठहराव न होने के कारण दूसरे स्टेशन पर उतरना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static