गणतंत्र दिवस पर सख्त हुआ रेलवे पुलिस का पहरा, सुरक्षा के मद्देनजर डॉग स्क्वायड ने चैक की ट्रेनें

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 08:27 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : गणतंत्र दिवस को देखते हुए ओल्ड, न्यू टाउन व बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्टेशन पर ट्रेन पकडऩे वाले पहुंचने वाले सभी यात्रियों के सामान आदि की जांच की जा रही है। रविवार के जीआरपी की ओर से डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन परिसर व ट्रेनों की जांच पड़ताल की गई।

ओल्ड फरीदाबाद स्थित जीआरपी थाना के इंचार्ज सूरतपाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट जारी है। इसलिए स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। उन्होंने बताया कि वैसे तो स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत है और सुरक्षा कर्मी सदैव तत्पर रहते हैं। लेकिन गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और चौकस कर दी गई है। स्टेशन पर ट्रेन पकडऩे के लिए आने वाले हर यात्रियों के सामानों की सधन जांच की जा रही है। रविवार को ट्रेनों की भी जांच की गई। पुलिस किसी भी संभावित घटनाओं से निपटने के लिए तत्पर है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static