जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद हरियाणा पुलिस मुस्तैद, रेलवे सुरक्षा कड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 06:23 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाने की धमकी के बाद राज्य भर में रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते बताया कि प्रदेष में रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशनों के भीतर और आसपास उचित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त बल की तैनाती की गई है।

एहतियात के तौर पर, नियमित जांच के अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों के बाहर खड़े वाहनों की भी जाँच की जा रही है। किसी भी अर्पिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल द्वारा अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे स्टेशनों के परिसर के भीतर किसी भी संदिग्ध तत्वों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए आरपीएफ के साथ जीआरपी के जवानों द्वारा सयुंक्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static