यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 07:50 AM (IST)

अंबाला:  रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सूबेदारगंज–ऊधमपुर, कटिहार-अमृतसर, पटना-आनंद विहार टर्मिनल तथा गया-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 04137 सूबेदारगंज-ऊधमपुर स्पेशल ट्रेन 28 मई से 26 जून तक हर रविवार को चलेगी। शाम 4.05 बजे सूबेदारगंज से चलकर फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 4.05 बजे अम्बाला कैंट स्टेशन पहुंचेगी। यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी होते हुए दोपहर 12.40 बजे उधमपुर पहुंचेगी। 

 

  • ट्रेन संख्या 04138 ऊधमपुर- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन 29 मई से 26 जून तक हर सोमवार को चलेगी। ये ट्रेन दोपहर 3.40 बजे उधमपुर से चलकर जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना होते हुए रात 11.12 बजे अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 
  • यहां 8 मिनट के ठहराव के बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर होते हुए अगली दोपहर 12.55 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 05434 कटिहार-अमृतसर समर स्पेशल 27 मई ये 1 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ये ट्रेन सुबह 7.50 बजे कटिहार से ट्रेन चलकर नौगछिया, खागड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गौरखपुर, सिद्दार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, दिल्ली होते हुए अगले दिन दोपहर 2.35 बजे अम्बाला पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद अम्बाला से चलकर 4.08 बजे लुधियाना, जालंधर होते हुए शाम 7.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
  •  ट्रेन संख्या 05433 अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल अमृतसर से सुबह 8.45 बजे चलकर जालंधर, लुधियाना होते हुए 12.45 बजे अम्बाला पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 12.50 बजे अम्बाला से चलकर दिल्ली, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, सिद्दार्थनगर, गाेरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतीहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खागड़िया, नौगछिया होते हुए अगली शाम 6.20 बजे कटिहार पहुंचेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static