हरियाणा में तेज हवाओं के साथ 33 शहरों में बारिश का अलर्ट, तेजी से लुढ़केगा पारा
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 06:26 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा का मौसम बदलने वाला है। बारिश के बाद अचानक से बढ़ी गर्मी से जहां लोगों को राहत मिलने के आसार हैं तो वहीं पारा तेजी से गिरने का भी अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया गया है। चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा दोपहर को जारी किए गए बुलेटिन में 33 शहरों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाओं के चलने के भी आसार हैं। जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। आशंका जताई गई है कि हरियाणा के इन शहरों में रात तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किए गए शहरों में नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, बावल, रेवाड़ी, कोसली, हथीन, नूंह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, नांगल चौधरी, भद्रा, लोहारु और चरखी दादरी शामिल हैं। वहीं पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादरुगढ़, बेर खास, फरीदाबाद, इंद्री, रादौर, थानेसर, शाहाबाद, बराडा, जगाधरी, छछरौली में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग ने के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बारिश के बाद हवाओं के चलने से जहां मौसम सुहाना हो जाएगा। वहीं तेजी तापमान में गिरावट भी दर्ज होगी। इस लिए हल्की फुल्की ठंड में महसूस हो सकती है। राज्य में 10 सितंबर के बाद दोबारा मानसून सक्रिय होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)