हरियाणा के इस जिले में बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, 50 से अधिक गांवों में हुई ओलावृष्टि
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 01:13 PM (IST)
हिसार : हरियाणा में बारिश का दौर जारी है। हरियाणा समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार जमकर मेघा बरसे। बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि भी हुई। हिसार में बारिश ने पैतीस सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। हिसार के पचास से अधिक गांवों में ओलावृष्टि किसानों के लिए आफत बन कर आई है। ओलावृष्टि होने के कई फसलों जैसे सब्जियों को खासा नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक हिसार में 24 घंटे में बारह से तेरह एमएम बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है। आदमपुर हांसी, हिसार के आसपास के पचास गांवों में तेज बारिश के साथ ओलाष्टि हुई है। बारिश के कारण शहर की कॉलोनियो में पानी भर गया है। ओलावृष्टि से आलू मैथी, कद्दू और टमाटर की फसले नष्ट हुई है, इससे किसान मायूस हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)