एक दूसरे को ललकारने में जुटे हैं कांग्रेसी इसलिए निकाल रहे हैं रैली: राजीव जैन
punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 08:43 PM (IST)
चंडीगढ़ (धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार राजीव जैन का कहना है कि कांग्रेस अपनी जो रैली दिल्ली में करने जा रही है, उसका नाम बड़ा सोच-समझकर रखा है। हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा व किरण चौधरी सब एक दूसरे को ललकारने में लगे हुए हैं, इससे प्रदेश की जनता को अच्छी तरह से समझ में आ गया है कि कांग्रेस के नेताओं की लड़ाई कुर्सी के लिए है जनता के हितों को लेकर नहीं।
जैन ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में जितने भी बड़े-बड़े नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव इनकी अपनी ढपली अपना राग है। कांग्रेस के नेताओं को जनता से कोई लेना देना नहीं है। इनेलो सही तो कर रही है, जेल भरो आंदोलन चला रही है, इनके नेता पहले सी जेल में है यह भी चाहते हैं कि अपने नेताओं की तरह जेल में रहे।