Bhiwani: संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में हवालाती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 07:25 PM (IST)

भिवानी (पुनीत श्योराण): चरखी दादरी जिला के गांव बिगोवा निवासी 41 वर्षीय सतीश पुत्र धारे जिला कारागार में हत्या के आरोप में बंद था। जानकारी के अनुसार सतीश कई दिनों से बीमार चल रहा था, जिसका पीजीआई रोहतक से उपचार भी चल रहा था। रविवार को अचानक ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसे अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैदी की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

वहीं, सदर थाना पुलिस से जांच अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि इस संबंध में स्वजन के बयान दर्ज करने के बाद सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि है मृतक कई दिनों से बीमार चल रहा था और बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। हालांकि मौत के असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो सकेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static