राजकुमार सैनी की फिसली जुबान, ओबीसी सांसदों व विधायकों को कहा अपशब्द
punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 04:49 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पिछड़े दलित वर्ग का दम भरने वाले राजकुमार सैनी ने आज पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के विधायकों और सांसदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए उनके खिलाफ अपशब्द कहा है। राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और भारतीय कामगार पार्टी ने सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने की बात कही है।
इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा जातिगत जनगणना न करवाने पर भी टिप्पणी करते हुए कहा ये सरकार का फेलियर है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के बाद सबको आरक्षण मिलना चाहिए। इस दौरान राजकुमार सैनी ने हरियाणा सरकार का पुतला भी फूंका।
चुनाव के दस्तक के बाद, जहां सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। वहीं 2016 के जाट आरक्षण के बाद चर्चा में आए राजकुमार सैनी कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और भारतीय कामगार पार्टी मिलकर चुनावी रण में उतरने को तैयार हैं। इसको लेकर साझा प्रेस वार्ता में राजकुमार सैनी ने ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर जातिगत जनगणना न करवाने का आरोप लगाते हुए इसे सरकार का फेलियर बताया है।
उन्होंने कहा कि यदि जातिगत जनगणना होगी तो सभी वर्गों को आरक्षण मिलेगा। इस दौरान सरकार से नाराज सैनी ने हरियाणा सरकार का पुतला भी जलाया। उन्होंने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए सरकार से इसे करवाने की बात कही है।
राजकुमार सैनी यही नहीं रुके उन्होंने उन्होंने पिछड़ा और साथ ही अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं पर भी कटाक्ष किया है, उन्होंने पिछड़े और छह अति पिछड़े वर्ग के विधायकों, सांसदों और नेताओं को सरकार का दलाल बताया है। उन्होंने कहा कि यह लोग पिछड़े वर्ग की आवाज को नहीं उठाते हैं। इसलिए इसे उन्हें कोई फायदा नहीं है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा चार वर्गों से उपमुख्यमंत्री बनाने पर भी प्रतिक्रिया दी है। राजकुमार ने कहा कि किसी भी समाज से उपमुख्यमंत्री बनाने से उन्हें कोई फायदा नहीं है। इसलिए सरकार के खिलाफ मजबूती से राजकुमार सैनी खड़े हुए हैं। गौरतलब है कि राजकुमार सैनी ने आज सरकार का पुतला फूंका ओर अपना विरोध जताया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)