Haryana: पहलगाम में आतंकी हमला, सीएम सैनी ने की निंदा, एक्स पर लिखा- कायराना...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 08:03 PM (IST)

डेस्कः आज यानी मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निंदा की है, जिसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है।
सीएम सैनी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने आगे लिखा कि इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई अडिग है
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 22, 2025
इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम…
बता दें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर पहलगाम में हुए आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)