सैनी की कांग्रेस को नसीहत, प्रदेशाध्यक्ष बनकर भी पिटना ही है तो इस पद की क्या जरूरत

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 04:43 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह):प्रदेशाध्यक्ष के बदलाव पर राज कुमार सैनी ने कांग्रेस को सलाह देते हुे कहा कि कांग्रेस में बहुत से प्रदेशाध्यक्ष बने, लेकिन वे पिटते रहे हैं। उनकी मारपीट को देखकर लगता है कि प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद भी अगर पिटाई होनी है तो इस पद की जरुरत क्या है। ये बात आज कुरुक्षेत्र के सांसद राज कुमार सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में कही। वे आज 28 मई को रोहतक में होने वाले जन जागरण अभियान के तहत सिरसा के गांव घोड़ावली में एक सम्मलेन में कार्यकर्ताओ को न्यौत देने से पहुंचे थे।
PunjabKesari
सैनी ने अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सरकार के दो वर्ष पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने सड़कों का जाल तो बिछा दिया है लेकिन पिछले 2 सालों में कमजोर वर्ग के साथ कुछ लोगों ने दादागिरी कर प्रदेश का माहौल खराब कर रखा है। कुछ लोग 2 महीनों तक सड़कों पर बैठे रहे। जहां फतेहाबाद जिले में पुलिस थाने लूट कर पुलिस कर्मियों को पीटा गया, वहीं आम आदमी अपनी सुरक्षा कैसे करे। जिनके पास कोई संगठन नहीं होता और न ही कोई शस्त्र होता है। सैनी ने कहा जिस तरह से दूसरों के हक़ का हनन करने के लिए जोर आजमाइश हुई उसको लेकर लोगों में नाराजगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static