भाईचारा खराब करने वालों को करेंगे राजनीति से बाहर : सैनी

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 01:06 PM (IST)

गन्नौर (नरेंद्र): नगरपालिका रोड स्थित तारा गार्डन में वीरवार को लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कार्यकत्र्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसके मुख्यातिथि पार्टी सुप्रीमो एवं सांसद राजकुमार सैनी थे। इस दौरान अधिवक्ता अशोक सैनी ने सांसद राजकुमार सैनी का स्वागत किया। सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश अपने भाईचारे के लिए ही जाना जाता है लेकिन पिछले साढ़े 4 साल के दौरान भाईचारा समाप्त हो गया है। ऐसे लोगों को हरियाणा की राजनीति से बाहर करने का समय आ गया है। जिन्होंने भाई को भाई से लड़वाने का काम किया, उन्हें अब घर बिठाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सत्तारूढ़ ताकतों द्वारा जातिवाद की खाई को खोदने का काम किया गया है। 

आगामी चुनाव में हरियाणा की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी। सैनी ने कहा कि बसपा के साथ हुए समझौते के तहत सोनीपत सीट से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। पार्टी अन्य राजनीतिक दलों की तरह जनता व कार्यकत्र्ताओं पर किसी भी प्रत्याशी को थोंपने की बजाय जनता की राय से ही अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। सांसद सैनी ने लोसुपा और बसपा गठबंधन पर कहा कि यह 2 दिलों का गठबंधन न हो करके एक विचारधारा का गठबंधन है, जो दलित वंचित पिछड़ा वर्ग को उनके हक दिलवाकर रहेगा। सैनी ने बैठक में राई, गोहाना, सोनीपत, खरखौदा, बरौदा, जुलाना, जींद, सफीदों व गन्नौर से पहुंचे कार्यकत्र्ताओं से फीडबैक भी लिया। जिसके बाद प्रत्याशी का चुनाव किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static