LSP और BSP गठबंधन टूटने के बाद बसपा पर गरजे राजकुमार सैनी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 06:10 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड): हरियाणा लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद राजनीतिक दलों में हलचल शुरु हो गई है। इस कड़ी में बसपा ने लोसुपा के साथ गठबंधन तोड़ कर राजकुमार सैनी को बड़ा झटका दिया है। जिस पर पूर्व सासंद और लोसुपा सुप्रीमो राजकुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह शुरू से दलितों एवं पिछड़ों व गरीबों के हक लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसके चलते यह गठबंधन हुआ था। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका यह गठबंधन बहन कुमारी मायावती के साथ  बिना किसी स्वार्थ के साथ हुआ था। लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह गठबंधन बसपा सुप्रीमो मायावती ने तोड़ा है या निचले स्तर के नेताओं ने लेकिन यह गठबंधन बिना किसी स्वार्थ के साथ हुआ था।

इस दौरान राजकुमार सैनी ने बसपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं पर खूब निशाना साधा और कहा कि आज भी दलित समाज भारी संख्या में खड़ा है लोसुपा पार्टी के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी दलितों, पिछड़ों और गरीब व शोषित वंचित वर्ग के लोगों के लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

static