अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर छापेमारी हो सकती है तो भारत में जांच एजेंसियों पर विश्वास क्यों नहीं : राज कुमार सैनी

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 09:04 PM (IST)

चंडीगढ़ (नरेंद्र जोशी) : अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी. में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हरियाणा भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य राज कुमार सैनी ने कहा कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई छापामारी करती है तो पूरे अमेरिका की किसी राजनीतिक पार्टी अथवा राजनीतिज्ञ ने विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि चाहे जो बाइडेन के घर एफबीआई को कुछ नहीं मिला हो। परन्तु यह जांच एजेंसी के काम में सहयोग की बात है। सैनी ने कहा कि भारत में राजनीतिज्ञ एवं राजनीतिक पार्टियां अपने ही देश की एजेंसियों पर विश्वास क्यों नहीं करती हैं। अमेरिका में पहुंचे भाजपा नेता ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का विरोध ही उन्हें संदेह के दायरे में डालता है।

सैनी ने कहा कि भारत में आज आम आदमी पार्टी के काले कारनामों का जब पर्दाफाश हो रहा है तो आम आदमी पार्टी के नेता तिलमिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की जांच एजेंसियों पर वहां के लोगों को पूरा विश्वास है। भाजपा सरकार में जो भी गलती काम करेगा अथवा भ्रष्टाचार में लिप्त होगा तो चाहे कोई भी हो उस के विरुद्ध कानून काम करेगा। मोदी सरकार में रिश्वत लेने वाला तथा किसी भी आपराधिक मामले में संलिप्त बख्शा नहीं जाता है। सैनी ने अमेरिका में कहा कि भाजपा तो अपने ही भ्रष्ट नेताओं को भी नहीं बख्शती है। अगर वो किसी भी आपराधिक मामले में संलिप्त मिलता है तो सजा मिलती है। इस बात का प्रमाण लोगों ने भली भांति देखा है। भाजपा ने कितने ही अपने नेताओं को पार्टी से निकल दिया है।

सैनी ने कहा कि आज दिल्ली में बिना वजह आप पार्टी शोर मच रही है। कानून अपना काम कर रहा है। अगर आम आदमी पार्टी के नेता ईमानदार हैं तो उनको डरने की जरूरत नहीं है।

राजकुमार सैनी ने वर्जीनिया के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में भी पहुंचे। जहां प. ओंकार शर्मा ने सैनी की पूजा अर्चना करवाई। राज कुमार सैनी ने अमेरिका के जे एम डी ग्रुप के विभिन्न शहरों फर्नीचर स्टोरों का दौरा भी किया और जानकारी ली। उन्होंने माना कि कोरोना महामारी के बाद विश्व भर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static