चुनावों से पहले मैदान में आया राजपूत समाज, लोकसभा में दो सीट की डिमांड, विधानसभा में भी मांगी 10 सीटें

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 07:00 PM (IST)

करनाल: करनाल में राजपूत समाज की तरफ से आज मीटिंग की गई। इस मीटिंग में चुनावों को लेकर फैसला लिया गया। उनका कहना है कि अगर राजपूत समाज की बात नहीं मानी गई तो फिर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। हर समाज इस वक्त अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए टिकट की डिमांड कर रहा है। कभी पंजाबी, कभी ब्राह्मण, कभी रोड तो कभी राजपूत समाज अपनी मीटिंग के जरिए सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। अब राजपूत समाज ने मीटिंग की है और मीडिया के सामने कहा है कि हरियाणा में हमारा 8 प्रतिशत का वोट बैंक है, और जब से हरियाणा बना है तबसे हमें एक बार भी किसी भी राष्ट्रीय पार्टी ने टिकट ने दी है लोकसभा चुनावों में।

ऐसे में राजपूत समाज ने डिमांड की है कि राष्ट्रीय पार्टी की तरफ से 2 टिकट मिलनी चाहिए। वहीं अगर किसी भी लोकसभा सीट से दोनों उम्मीदवार राजपूत आते हैं तो फिर बैठकर फैसला लिया जाएगा। वहीं विधानसभा में 10 सीटों की डिमांड राष्ट्रीय पार्टी की तरफ से राजपूत समाज कर रहा है। वहीं अगर कोई पार्टी लोकसभा की टिकट नहीं देती तो फिर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। बहराल देखना ये होगा कि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी की लिस्ट कब जारी होती है, और जातिगत समीकरण को देखते हुए किस समाज से किसको कितनी सीट मिलती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static