हरियाणा से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा कल संसद भवन में लेंगी शपथ

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 09:33 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा कल  संसद भवन में शपथ लेंगी। बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता रेखा शर्मा राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। शुक्रवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। शर्मा के सामने किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा था। नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने जीत का सर्टिफिकेट देकर उन्हें विजयी घोषित किया।

राज्यसभा भेजने के लिए जताया अभार

इस दौरान रेखा शर्मा ने कहा था कि मुझे राज्यसभा भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने मुझे राज्यसभा के लायक समझा, निर्विरोध निर्वाचन के लिए मैं जनता का भी धन्यवाद करती हूं। मेरा मकसद लोगों से जुड़ी समस्याओं को राज्यसभा में उठाने का रहेगा।

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं जबकि 3 निर्दलीयों का भी उन्हें समर्थन है। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार की जीत पहले से ही तय थी। रेखा शर्मा ने नामांकन के आखिरी दिन 10 दिसंबर को आवेदन किया था। हरियाणा की 5 राज्यसभा सीटें हैं। इनमें से 4 पर भाजपा में सीधे काबिज हो चुकी है। जिनमें रेखा शर्मा और उनसे पहले सुभाष बराला, रामचंद्र जांगड़ा और किरण चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा भी भाजपा के समर्थन से राज्यसभा सांसद चुने जा चुके हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static