सीएम नायब सैनी से मिली राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, विकास कार्यों समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 07:57 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विकास समेत शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए कौशल विकास व रोजगार समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। 

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद रेखा शर्मा ने कहा कि हम सभी का काम जिला के लोगों की भलाई के लिए कार्य करना है। इसके लिए वह प्रदेश सरकार के साथ मिलकर विकास कार्यों में तेजी लाने का काम करेगी। साथ की केंद्र सरकार की योजनाओं को भी ज्यादा से ज्यादा क्रियांवित किया जाएगा। 

उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि यदि किसी विकास कार्य को पूरा करने में कोई समस्या आ रही है तो इसके बारे में वह सीधे तौर पर उनसे चर्चा कर सकते हैं, ताकि उस कार्य को जल्द पूरा किया जा सके। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में रेखा शर्मा हरियाणा से निर्विरोध सांसद चुनी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static