बिना ट्रायल एशियन गेम्स में चयन को राकेश कोच ने बताया गलत, कहा- कुश्ती का नाश करना चाहते हैं बजरंग व विनेश
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 09:30 PM (IST)

रोहतक (प्रवीण धनखड़): भारतीय कुश्ती महासंघ की एडहॉक कमेटी पर हरियाणा कुश्ती संघ ने सवाल खड़े किये हैं। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने कहा कि एडहॉक कमेटी पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के कहने पर काम कर रही है। उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों की बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में भेजे जाने के फैसले को गलत बताया है। राकेश को बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 22 और 23 जुलाई को एशियन गेम्स के लिए कुश्ती टीम का चयन होना है। राकेश कोच ने जूनियर पहलवानों से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बजरंग और विनेश के चयन का विरोध करने की भी अपील की है। राकेश कोच का कहना है कि ट्रायल से पहले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ट्रायल के बाद विजेता ही एशियन गेम्स में खेलने के लिए जाएंगे। राकेश कोच ने खिलाड़ियों को ट्रायल के दौरान मैट पर बैठकर धरना जीवी पहलवानों के डायरेक्ट सेलेक्शन का विरोध करने की सलाह जूनियर पहलवानों को दी है।
हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव का कहना है कि बजरंग और विनेश फोगाट हरियाणा की कुश्ती का नाश करना चाहते हैं। धरने के जरिए उन्होंने देश, प्रदेश, खाप पंचायतों और कौम का इस्तेमाल किया है। बात-बात पर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट से राकेश कोच ने कहा कि अब वह क्यों वीडियो जारी नहीं करते कि टीम के ट्रायल में विजेता खिलाड़ी ही खेलने के लिए जाएंगे।
इस दौरान राकेश कोच ने हरियाणा की खाप पंचायतों पर तंज कसते हुए कहा कि पहलवान अंतिम पंघाल के साथ अब खाप पंचायतें क्यों नहीं आईं। वह भी तो प्रदेश की बेटी है। राकेश कोच ने कहा कि हरियाणा कुश्ती संघ पहले भी पहलवानों के साथ खड़ा था और अब भी पहलवानों के साथ ही खड़ा है। हालांकि उन्होंने बिना ट्रायल के बजरंग पूनिया और विनेश पुनिया के चयन का विरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे कोर्ट में पार्टी बनने के लिए भी तैयार हैं,लेकिन प्रदेश के जूनियर खिलाड़ियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)