विनय नरवाल के परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले- पहलगाम में हुई सुरक्षा चूक
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 09:43 PM (IST)

करनाल : किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को विनय नरवाल के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। यहां उन्होनें परिजनों से मुलाकात कर विनय के परिजनो को ढांढस बंधाया। राकेश टिकैत ने बाद में पत्रकारों से बात कर हुए सुरक्षा में चूक बताई। उन्होंने कहा कि इस परिवार के साथ इससे बुरा नहीं हो सकता जब शादी के रंगीन टैंट हटने के बाद सफेद टैंट लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि इस परिवार के साथ आज पूरा देश साथ खड़ा है।
टिकैत ने कहा कि पहलगाम में सुरक्षा चूक की वजह से आतंकी हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में टूरिस्टों भीड़ थी, तो वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं थी, ये बड़ी लापरवाही है। इससे बड़ी चूक नहीं हो सकती। इसमें निर्दोष लोगों की जान गई है।
कश्मीरियों को निजी हथियार देने चाहिएं- टिकैत
टिकैत ने कहा कि आतंकवादियों से लड़ने के लि कश्मीर में लोगों को निजी हथियार देनें चाहिए जैसे पहले पंजाब में घर-घर हथियार दिये गए थे। वहीं किसान नेता नरेश टिकैत के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)