क्रिकेट को लेकर राम रहीम का बड़ा दावा, बोला- 24 साल पहले डेरे ने की थी T20 की शुरुआत
punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 03:39 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): साध्वी यौन शोषण और हत्या के मामले में सजायाफ्ता राम रहीम इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर है और लगातार ऑनलाइन सत्संग कर लोगों से संपर्क साध रहा है। इसी प्रकार 19 नवंबर को हुई रूहानी सत्संग के दौरान राम रहीम ने टी-20 क्रिकेट को लेकर बड़ा दावा कर दिया। राम रहीम ने कहा कि कि टी-10 और टी-20 क्रिकेट की शुरुआत उसने की है। डेरा प्रमुख का कहना है कि 24 साल पहले उसने सिरसा के गांव जलालआना में इस क्रिकेट की शुरूआत की थी। तब बड़े-बड़े प्लेयर इसे लेकर सवाल उठाते थे। कोई भी खिलाड़ी इस खेल को खेलने के लिए नहीं आना चाहता था। आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया है।
राम रहीम ने कहा कि तब एक अट्ठा भी होता था, यानी गेंद के स्टेडियम के पार कर जाने पर खिलाड़ी को 8 रन मिलते थे। राम रहीम ने कहा कि आने वाले समय में अट्ठा भी छक्के पर भारी पड़ेगा। राम रहीम ने डेरे के दूसरे गुरू शाह सतनाम के सिरसा स्थित पैतृक गांव जलालआना में डेरा प्रेमियों से ऑनलाइन बातचीत की। राम रहीम ने कहा कि यह हमारे गुरु शाह सतनाम सिंह की पाक जन्मस्थली है। क्रिकेट स्टेडियम जो आप और हमने सबने मिलकर बनाया था। यहां पर टी 10 की शुरुआत की गई थी। शायद 1998 में की थी। फिर T20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)