अंबाला में होने वाले ब्लैक आउट को लेकर बड़ी Update, DC ने जारी किए ये आदेश

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 05:19 PM (IST)

अंबाला (अमन): अंबाला में होने वाले ब्लैक आउट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।  उपायुक्त अजय  सिंह तोमर ने बताया है कि आज  आज सामान्य दिनों की तरह बाजार खुले रहेंगे। इसके साथ ही रात के समय घर व दुकानों के बाहर की लाइट्स न जलाने के आदेश डीसी ने दिए। आज अंबाला में ब्लैक आउट नहीं होगा। 

डीसी ने कहा कि नागरिकों से अनुरोध है कि रात के समय घर के बाहर लगी लाइट्स के लिए जनरेटर या इन्वर्टर का प्रयोग न करें। लोग घर के अंदर की लाइट्स के लिए डायरेक्ट सप्लाई, जनरेटर या इन्वर्टर का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही ड्रोन उड़ाना सख्त वर्जित है। ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। केवल आधिकारिक चैनलों और जिला प्रशासन के सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा दी गई सूचनाओं और निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static