डेरा प्रमुख राम रहीम के परिवार वाले जाने लगे विदेश, ये बताया जा रहा है कारण ?

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 06:27 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): डेरा प्रमुख राम रहीम एक ओर जहां अपने गुनाहों की सजा काट रहा है। वहीं उसके परिवार के सदस्य अब विदेश जाने लगे हैं। डेरा प्रमुख की छोटी बेटी अमरप्रीत अपने परिवार सहित विदेश रवाना हो गई | दरअसल, परिवार के सदस्यों ने डेरा प्रमुख से बच्चों की पढ़ाई के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी,जिस पर परिवार के सदस्यों को विदेश जाने की अनुमति राम रहीम ने दी थी।

डेरा प्रमुख ने 26 मार्च 2022 को लिखी चिट्ठी में भी इसका जिक्र किया था।  डेरा प्रमुख की छोटी बेटी अपने परिवार के साथ डेरा से रवाना हुई। जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें डेरा प्रमुख की छोटी बेटी काफी भावुक नजर आ रही है। हालांकि,  इस बारे में डेरे के प्रवक्ताओं का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है|

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static