Haryana: विधानसभा चुनाव के बीच JJP को बड़ा झटका, इस दिग्गज ने पार्टी को कहा अलविदा...
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 04:02 PM (IST)
चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के अंतिम दिनों में भी राजनेताओं की ओर से दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। विधानसभा चुनाव की इस कड़ी में जननायक जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी में वैधानिक और संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ रामनारायण यादव ने जेजेपी को अलविदा कह दिया है।
यादव पिछले कुछ समय से जेजेपी के साथ जुड़े हुए थे। रामनारायण यादव हरियाणा विधानसभा में स्पेशल सचिव और पंजाब विधानसभा में सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह संवैधानिक और वैधानिक मामलों में कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं। बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जेजेपी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया था।
पार्टी के कई दिग्गज नेता अलविदा कहकर दसरे दलों में जा चुके हैं। ऐसे में अब चुनाव प्रचार के अंतिम समय में पार्टी के एक और नेता का इस्तीफा एक बड़ा झटका माना जा रहा है।