रणदीप सुरजेवाला ने कैथल हल्के के गांवों में किए तूफानी दौरे, कई गांवों के परिवार कांग्रेस में हुए शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 10:43 AM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : रणदीप सुरजेवाला चुनावी दौरों के दौरान भाजपा सरकार व लीलाराम पर 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं। भाजपा ने 10 साल में कैथल को बदहाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। सुरजेवाला हर दिन भाजपा, जजपा व इनेलो से कई साथियों को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवा रहे हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कैथल के गांव नौच, बलवंती, उझाना, कुलतारण, पट्टी अफगान, बाबालदाना, चकपाड़ला में भाजपा, जजपा व इनेलो पार्टी को बहुत बड़े झटके दिए। प्रत्येक गांव से 36 बिरादरी के कई परिवारों ने रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन देते हुए कांग्रेस में अपनी आस्था व्यक्त की। 

PunjabKesari

रणदीप सुरजेवाला के समर्थन में जुड़ रहा लोगों का प्यार इस बात की गवाही दे चुका है कि अबकी बार कैथल में कांग्रेस पार्टी की हवा की सुनामी चल रही है। रणदीप सुरजेवाला ने सभी साथियों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया व पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया।

PunjabKesari

सुरजेवाला ने गांव वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 10 साल में कैथल को हाशिए पर डाल दिया है। 36 बिरादरी के भाईचारे को खराब करने की कोशिश की है। भाजपा के नेता जात-पात की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि जो जात की बात करेगा, वो आपके काम नहीं करेगा। इसलिए मैं सिर्फ काम की वोट मांगने आया हूँ, जिस तरह से हमने 10 साल कैथल शहर को एक मंदिर की तरह सजाया व संवारा। भाजपा ने 10 साल में शहर की दुर्गति करके रख दी है। टूटी सड़कें, बंद पड़े सीवरेज, गंदगी के ढेर, जो काम छोड़कर गया, उसमें भाजपा ने एक फूटी कौड़ी नहीं लगाईं। कैथल में सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। हर रोज चोर दिन दहाड़े दुकानों के शटर तोड़ कर चोरी कर ले जाते हैं। प्रशासन व शासक मूकदर्शक तमाशबीन बन बैठे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर काम के नाम पर इलाके की सुंदरता को बनाने के लिए कांग्रेस का साथ दें।

PunjabKesari


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static