किसान सम्मेलन में रणदीप सुरजेवाला ने की शिरकत, कहा भाजपा-जजपा का डीएनए किसान व मजदूर विरोधी

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 05:42 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर) : खनौरी बाईपास रोड स्थित जाट धर्मशाला में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जाट धर्मशाला प्रबंधक समिति की अध्यक्षता में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में किसानों के अलावा 36 बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुरजीत बैनीवाल ने किया। समिति के सदस्यों ने मुख्यातिथि रणदीप सुरजेवाला का पगड़ी पहनाकर व सम्मेलन में मौजूद किसानों ने हल भेंट कर स्वागत किया।

PunjabKesari

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा जजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा-जजपा का डीएनए किसान व मजदूर विरोधी है। इन तानाशाही सरकारों ने देश व प्रदेश के किसानों व मजदूरों की पीठ में छूरा घोपने का काम किया है। मोदी-खट्टर-दुष्यंत ने अगली फसल व अगली नस्ल को बर्बाद करने का काम किया है। भाजपा व जजपा सरकार ने आपके बच्चों के मुह से निवाला छीनने का दुस्साहस किया है।

सुरजेवाला ने इस दौरान सवालों की झड़ियां लगा दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगर चंद उद्योगपतियों का का कर्जा माफ कर सकते हैं, देश के बैंकों का 10 लाख करोड़ जो लोग गड़बड़झाला कर गए, 2 लाख 52 हजार करोड़ बैंक फ्रॉड कर सकते हैं,  बैंकों का 14 लाख करोड़ आप दबोच सकते हैं, तो भाजपा जजपा की सरकारें बताएं कि देश व प्रदेश के 62 करोड़ किसानों को ऋण माफी क्यों नहीं दे सकते?।

PunjabKesari

इसके साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि पेट व पीठ एक करके हल जोतने वाले किसानों को उनकी फसल का MSP क्यों नहीं मिल रही। अपना हक मांगने वाले किसानों को लाठियों से क्यों पीटा जाता है? खेती पर जीएसटी के माध्यम से टैक्स क्यों लगा दिया गया? खाद पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया, कीटनाशक दवाई पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया और ट्रैक्टर तथा खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया। खाद और कीटनाशक दवाईयों की कीमतों में मोदी सरकार के सात सालों में लगभग 100 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। सरकार ने डीज़ल की कीमतें बढ़ाकर खाद-बीज-कीटनाशक दवाई-बिजली-कृषि उपकरणों की कीमतें बढ़ा दी। भाजपा जजपा सरकार द्वारा  25,000 प्रति हैक्टेयर किसानों से टैक्स के माध्यम से वसूली की जा रही है और किसानों को  6000 प्रति वर्ष देकर बरगलाने व फरेब करने का स्वांग व षड्यंत्र क्यों कर रहे हैं?

सुरजेवाला ने कहा कि 2024 का चुनाव रोजी रोटी का चुनाव है, बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है। टमाटर के दाम ₹100 किलो हैं, दाल के रेट ₹150-₹200 किलो हैं। महंगाई के कारण रोजी रोटी का निवाला छीन चुका है। देश का युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। हरियाणा का 7 लाख 72 हजार युवा कच्ची नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। 12,000 ग्रुप सी की भर्ती कैंसिल करके हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार ने युवाओं के अरमानों को लूटा है। भाजपा-जजपा सरकार बताएं क्या इस तरह से देश व प्रदेश चलेगा?

जाट धर्मशाला प्रबंधक समिति के प्रधान रोशन पाडला, उपप्रधान सुरजीत बैनीवाल,महासचिव राजपाल ग्योंग, सचिव भरत सिंह बैनीवाल, कोषाध्यक्ष नरेश चट्ठा, सदस्य प्रताप चहल गुहणा, जरनैल मालखेड़ी, सत्यदेव धारीवाल, दरबारा नैन, सत्यवान शेरगढ़ ने कार्यक्रम में आए सभी साथियों का तहेदिल से धन्यवाद किया और समिति के सभी सदस्यों, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला व जाट धर्मशाला में कमरों के लिए दानवीरों को शाल और छोटूराम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। जाट धर्मशाला के कमरे निर्माण के लिए अब तक लगभग 165 दानवीरों ने ₹1,11,000 की राशि दान दी। सर्वप्रथम रणदीप सुरजेवाला ने जाट धर्मशाला की प्रथम मंजिल की संपूर्णता पर उसका उद्घाटन किया और कार्यक्रम की सफलता व जाट धर्मशाला के रख रखाव के लिए भी समस्त समिति की प्रशंसा व उन्हें शुभकामनाएं दी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static