रणदीप सुरजेवाला ने HSSC पर कसा तंज, बोले-यह हेराफेरी सांठगांठ सर्विस कमीशन है

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 08:53 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता कर खट्टर सरकार को सीईटी और मेवात हिंसा को लेकर निशाना साधा है। HSSC को हेराफेरी सांठगांठ सर्विस कमीशन बताते हुए कहा कि हर रोज बदलते तुगलक की फरमान में मनमर्जी की दुकान ने हरियाणा के नौजवानों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।

सुरजेवाला ने सरकार से 4 सवाल पूछते हुए कहां है कि सीईटी का रिजल्ट ठीक किए बगैर एक और पेपर करवाने की सरकार को जल्दबाजी क्यों है और किस साजिश के तहत युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि बिना एडमिट कार्ड लिए प्रदेश सरकार क्यों उतारू है। क्योंकि सीईटी का रिजल्ट ठीक किए बगैर पेपर लेने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ नहीं पाएंगे।

मेवात हिंसा पर सरकार पर तंज कसते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा अगर कोई शासक प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों की रक्षा नहीं कर सकता तो उसे एक दिन भी गद्दी पर बने रहने का अधिकार नहीं है। वहीं उन्होंने हिंसा को सरकार प्रायोजित हिंसा बताते हुए कहा कि इसमें प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सरकार की संलिप्तता है। वहीं राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट निर्णय से सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि सियासत के गलियारे में एक बार फिर से राहुल गांधी की आवाज संसद में सुनाई देगी।

                      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static