रंजीत मर्डर केस में चल रही अंतिम बहस, 19 दिसंबर को अगली सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 12:24 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सी.बी.आई. अदालत में डेरा प्रमुख राम रहीम के विरुद्ध चल रहे रंजीत मर्डर केस में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान बाबा गुरमीत राम रहीम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए जबकि बाकी के आरोपी सीबीआई में कोर्ट में पेश हुए। बचाव पक्ष के वकील एस के गर्ग नरवाना ने बताया कि आज मामले में बचाव पक्ष की ओर से बहस हुई और मामले में फाइनल बहस जारी है। मामले की अगली सुनवाई 19 दिसम्बर को होगी।

उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत का मर्डर हुआ था। डेरा प्रबंधन को शक था कि रणजीत ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी। पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। मामला अंतिम बहस पर चल रहा है इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि कोर्ट जल्दी ही अपना फैसला सुनाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static