अपनी जड़ों से जुड़े रहकर कर्तव्यों का करें निष्ठापूर्वक निर्वहन करें युवा- राव इंद्रजीत

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 03:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार मेला के माध्यम से चयनित नव-नियुक्त युवा विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति में महती भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियां केवल रोजगार का अवसर नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी हैं, जिसे युवा पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सेवा-भावना के साथ निभाएं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

राव इंद्रजीत सिंह शनिवार को गुरुग्राम में आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेला कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 218 नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी मौजूद रहे। 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि देशभर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रमों के दौरान 8,000 से अधिक महिला अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में युवाओं को पारदर्शी, समयबद्ध और निष्पक्ष रोजगार प्रदान करने की एक ऐतिहासिक पहल है। यह मेला केवल नौकरी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा बनाकर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा का वास्तविक अर्थ अनुशासन, पारदर्शिता, ईमानदारी और सेवा-भावना से कार्य करना है। 

 

राव ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी जड़ों को न भूलें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें, ताकि समाज और राष्ट्र की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि आज नियुक्त होने वाले युवा आने वाले समय में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और देश को पुनः विश्व गुरु के मार्ग पर अग्रसर करेंगे। विधायक तेजपाल तंवर ने भी नव-नियुक्त युवाओं को बधाई दी और कहा कि सरकारी नौकरी देश और समाज की सेवा का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। इस अवसर पर कमांडेंट विक्रम देव सिंह (नोडल अधिकारी), डीआईजी सुकुमार सारंगी, कमांडेंट जेल अरुण भगत, रोजगार मेला कोऑर्डिनेटर एसपी सागर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static