Haryana Top10 : रेवाड़ी AIIMS को लेकर राव इंद्रजीत ने सिस्टम पर खड़े किये सवाल, बोले - 4 साल बाद भी ना हो काम तो कुछ गड़बड़ी है, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 10:11 PM (IST)

डेस्क : केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद राव इंद्रजीत ने देश के 22वें रेवाड़ी एम्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोई काम शुरू किया गया हो और चार साल बीत जाने के बाद 2023 में भी वो काम ना हो तो इस मामले में कोई तो गड़बड़ी है। जनता चार साल तक क्यों इंतेजार करे।

भेष बदलकर बिना सिक्योरिटी दशहरा मेला घूमने पहुंचे सीएम मनोहर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पंचकूला के दशहरा मेले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरह दिखने वाला एक व्यक्ति टोपी लगाकर और मुंह पर गमछा बांधकर दर्शकों के बीच घूमता नज़र आ रहा है। 

वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हरियाणा, सीएम ने आज पिंजौर में किया हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ

हरियाणा में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के साथ साथ अब पर्यटक हॉट एयर बैलून सफारी का भी मज़ा उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गेट वे ऑफ हिमाचल कहे जाने वाले पिंजौर में हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ किया।

अनुराग ढांडा ने प्रदूषण और पराली प्रबंधन को लेकर सरकार पर साधा निशाना, बोले - पिछले वर्ष ग्रीन जोन के गांव येलो जोन के कैसे आए?

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय से प्रेस वार्ता की। उनके साथ पंचकूला जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल और प्रदेश संयुक्त सचिव पुरुषोत्तम सरपंच भी मौजूद रहे।अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदूषण की समस्या पर आंख मूंदे हुए है।

नैना चौटाला का बीरेंद्र सिंह पर करारा प्रहार, कहा- वे अपना वर्चस्व बचाने के लिए दे रहे गीदड़ भभकियां

जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह के जजपा से गठबंधन तोड़ने के बयान को बेतूका बताया है। उन्होंने कहा कि बिरेंद्र सिंह अपना वर्चस्व बचाने के लिए गिदड़ भभकियां दे रहे हैं।

Charkhi Dadri: सरकार व प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंधों के बावजूद भी प्रदूषण नहीं हो पा रहा कम, AQI पहुंचा 324

सरकार व प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंधों के बावजूद भी प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। बुधवार को दादरी जिले में जहां एक्यूआई 324 तक पहुंच गया, वहीं आगामी आदेशों तक GRAP-3 के प्रतिबंध लागू रहेंगे।

पानीपत पहुंचे भव्य बिश्वनोई ने हुड्डा पर टिप्पणी करने से किया मना, सरकार को लेकर किया बड़ा दावा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद अब मंत्रियों, सांसदों, जिला उपायुक्तों के बाद अब बीजेपी ने विधायकों को भी जनसंवाद की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसी कड़ी में बुधवार को पूर्व सीएम भजन लाल के पौत्र एवं आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई पानीपत पहुंचे। 

CET भर्ती प्रक्रिया को लेकर पंचकूला में जुटे प्रदेशभर के अभ्यर्थी, शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

तीन साल से लंबित पड़ी सीईटी भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व नाराजगी जताई। 

Rohtak: सालाना 10% फीस बढ़ाने के आदेशों के विरोध में छात्रों ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र आज गेट नंबर-2 के बाहर धरने पर बैठ गए। जिनका आरोप है कि विश्वविद्यालयों के लिए सर्कुलर जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि हर साल विद्यार्थियों की 10% फीस बढ़ाई जाएगी।

प्रदूषण के विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सबकी जिम्मेवारी- मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का मामला राजनीतिक विषय नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं, परंतु उन्हें कोई लाभ नहीं हो रहा है। 

एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से निकाले 5.80 लाख रुपये, ऑडिट टीम ने गबन का किया खुलासा

पुरानी कहावत है कि जब बढ़ ही खेती को खाने लग जाए तो फिर उसकी रखवाली कौन करेगा। ऐसा ही एक मामला कैथल के जिम खाना क्लब से सामने आया है, जहां के जनरल मैनेजर ने एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर उनके विभाग के अकाउंट से पांच लाख 80 हजार रुपए की राशि का निकाल लिया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static