कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने पर राव इंद्रजीत ने जताई नाराजगी, बीजेपी में गुटबाजी को लेकर कही बड़ी बात
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 03:52 PM (IST)
हिसार (विनोद सैनी): केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत शनिवार को हिसार बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे। राव इंद्रजीत ने कहा पूछा गया कि आपके समर्थक आपको सीएम देखना चाहते है तो इस पर कहा कि पंचकूला में बैठक में गृह मंत्री अमित शाह जी ने क्लियर कर दिया था। अगले सीएम नायब सिंह सैनी बनेंगे ये फैसला पार्टी का फैसला होता है। वहीं कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने की नाराजगी को लेकर राव इंद्रजीत ने कहा कि सबसे पुराने राजनेता है और हरियाणा का इतिहास रहा है सबसे ज्यादा राज्य मंत्री बनने वाले वो खुद ही हैं।
गुटबाजी को लेकर बोले राज्यमंत्री
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की गुटबाजी के सवाल पर कहा कि हर पार्टी में होती है, कांग्रेस में भी गुटबाजी रही थी मैं 34 साल कांग्रेस में रहा, वहां भी गुटबाजी होती थी। वहीं हरियाणा बीजेपी में गुटबाजी है, हरियाणा में जैसे समय गुजरेगा आगे और भी गुटबाजी देखने को मिलेगी।
वहीं इंसाफ मंच को लेकर कहा कि सामाजिक मंच है सामाजिक मंच के माध्यम से कार्य किए जाते है आरती राव उसकी अध्यक्ष है। बीजेपी सीनियर लीडर राव इंद्रजीत ने कहा कि कल्चर हेरिटेज को आगे लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। रावनीर ने कहा था कि अधिकारी लूटने में लगे है वहीं इस सवाल पर राव ने कहा कि जब तक इनकवायरी न हो तो बात नहीं बनती है। गुरुग्राम में इको ग्रीन नाम की एक संस्था है। इसमें चीन का पैसा लगा है। इसकी नियुक्ति 2018 में हुई थी। इसे सारा मलबा साफ करने का अधिकार दिया गया था। उस संस्था ने कोई काम नहीं किया। भूपेंद्र हुड्डा के आगे विधानसभा में सरकार बनने को लेकर राव ने कहा अगर वे लोगों को सामने नही कहेंगे तो लोग उनके साथ कैसे जुडे़ंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)