रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार, फिर एक बेटी बनी हवस का शिकार (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 07:32 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को सफल सिद्ध कर रही हरियाणा सरकार के दावे फिर एक बार खोखले नजर आने लगे हैं। यहां प्रदेश के जिले सोनीपत में बलात्कार का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक बेटी हवस का शिकार बनी तो बनी, साथ ही रिश्तों की मर्यादा भी तार-तार हो गई है।

दरअसल, सोनीपत के कुंडली एरिया में एक वहशी दरिंदे ने अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। वहीं युवती ने उसके साथ हुए घोर अत्याचार और हृदय विदारक कृत्य की आपबीती अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कुंडली एरिया की रहने वाली पीड़ित युवती ने बताया कि मूलरूप से यूपी का रहने वाला उसका मामा लालजीत उसके घर रहता था। आरोपी ने उसे घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी उसे धमकी देकर फरार हो गया है। लड़की के परिजन जब घर आए तो उसने परिजनों को बताया। जिस पर पुलिस को शिकायत दी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static