लॉकडाउन के मद्देनजर इस महीने राशन कार्ड धारको को फ्री मिलेगा राशन

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 05:00 PM (IST)

रादौर(कुलदीप सैनी)-  कोरोना वायरस की महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार द्वारा बीपीएल,ओपीएच व एएवाई श्रेणी के राशन कार्ड धारको को अप्रैल महीने का राशन निशुल्क दिया जायेगा जबकि इस सुविधा का लाभ एपीएल श्रेणी के कार्ड धारको को नही दिया गया है।

 इस बारे जानकारी देते हुए रादौर सहायक खादयपुर्ति विभाग के निरीक्षक रोशनलाल ने बताया कि योजना के तहत जल्द ही क्षेत्र के सभी डिपुओ पर कार्ड धारको को निशुल्क खादय सामग्री वितरित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा की अप्रैल में दो बार 5-5 किलो/प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूँ दी जाएगी तथा एक किलो मूंग की दाल प्रति कार्ड दी जाएगी वही उन्होंने कहा की अगर कोई डिपो होल्डर अप्रैल माह के राशन के पैसे मांगता है, तो वो इसकी शिकायत उनके पास कर सकते है।

 आपको बता दें की रादौर के 82 गांवो में 70 राशन के डिपू है जिन पर  बीपीएल,ओपीएच व एएवाई श्रेणी के लगभग 19 हजार राशन कार्ड धारक है। 18 हजार 50 कार्ड धारको को विभाग की ओर से राशन निशुल्क दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static