OMG! जींद में पशु गृह से चोरी हो गए चूहे-चुहिया, मैनेजर समेत दो पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 12:37 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा में जींद के गांव ढाठरथ में बने छोटे पशुओं पर अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बने एनिमल हाउस में चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यहां से फीड़ के 12 बैग, 3500 चुहिया तथा 180 चूहे चोरी हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक ढाठरथ गांव के राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने गांव में एनिमल हाउस बना रखा है। पिछले 4 साल से यहां पर सुनील शर्मा वासी जम्मू बतौर मैनेजर काम करता है। जब उसने 17 दिसंबर को अपने एनिमल हाउस में चूहों का स्टॉक देखा तो वह कम पाया जिस पर उसे सुनील शर्मा पर शक हुआ। इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी शुरू कर दी। 19 दिसंबर को रात 9:00 बजे उसने अपने फोन में एनिमल हाउस के कैमरे को खोलकर देखा तो पाया कि उसके एनिमल हाउस से 12 कट्टे फीड के एक छोटा हाथी में लोड करके ले जाए जा रहे हैं। उसने छोटा हाथी का पीछा किया तो पता चला कि संजय कुमार वासी बिरौली एक पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी लेकर आया और वहां छोटा हाथी से कट्टे उतरवाकर अपनी गाड़ी में रखवा लिए। पुलिस ने सुनील शर्मा और संजय कुमार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static