300 वाहन मालिकों को एसआइटी ने भेजे नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 01:05 PM (IST)

यमुनानगर: जिले के बहुचर्चित आरसी फर्जीवाड़ा में जांच कर रही एसआइटी ने 300 और वाहन मालिकों को नोटिस भेजे हैं। जिससे इन वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि पहले नोटिस देकर जो वाहन पुलिस ने जब्त किए थे। वह अभी तक पुलिस लाइन में खड़े हैं। अब यह वाहन वापस मिलने की उम्मीद मालिक छोड़ चुके हैं। पुलिस भी कोर्ट से ही वाहनों को छोड़े जाने की बात कह रही है। जब तक जांच पूरी नहीं होगी। इन वाहनों को पुलिस के कब्जे में ही रखा जाएगा।
 
एसआइटी के सदस्य शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह का कहना है कि उन वाहन मालिकों को नोटिस दिए जा रहे हैं। जिनका नाम सामने आ रहा हैं। उन एंजेसियों को भी बुलाया जाएगा जिन्होंने वाहनों को आगे बेचा है। फर्जी दस्तावेजों पर बनी आरसी के वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ी हुई है। पुलिस अब तक करीब 500 गाड़ियों को जब्त कर चुकी है। इन गाड़ियों के मालिक चक्कर काट रहे हैं, क्योंकि उन्हें फर्जी दस्तावेजों पर बनी आरसी के बारे में कुछ नहीं पता था। अब वह अपनी गाड़ी वापस लेने के लिए पुलिस के पास जा रहे हैं, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। सबसे अधिक दिक्कत उन लोगों को आ रही है। जिन्होंने गाढ़ी कमाई से वाहन खरीदे थे। अब उनके वाहन फर्जीवाड़े में फंस गए। जबकि उन्हें फर्जी आरसी के बारे में कुछ नहीं पता है। पुलिस उन्हें केस की तफ्तीश पूरी होने के बाद ही कोर्ट से वाहन छुड़वाने का आश्वासन दे रही है, लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हुई। जिससे पुलिस लाइन में खड़े यह वाहन कंडम होने की स्थिति में पहुंच रहे हैं। 

ये था पूरा मामला
सिरसा पुलिस ने 14 जनवरी 2021 को डीलर सुनील चिटकारा को गिरफ्तार कर आरसी फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश किया था। इसकी जांच जगाधरी एसडीएम कार्यालय तक पहुंची। तत्कालीन एसडीएम दर्शन कुमार ने भी जांच कराई, तो 16 फाइलें गायब मिली। जिस पर उनकी ओर से सेक्टर 17 थाने में केस दर्ज कराया गया था। इसमें कंप्यूटर आपरेटर अमित के साथ तीन अन्य कर्मियों पर केस दर्ज हुआ था। वहीं बाद में इसी तरह का फर्जीवाड़ा बिलासपुर एसडीएम कार्यालय में भी सामने आया था। इसमें भी कंप्यूटर आपरेटर अमित पर केस दर्ज हुआ था। बाद में स्थानीय स्तर पर एसआइटी बनी। अब तक इस मामले में अमित, एमआरसी राजेंद्र डांगी, बिलासपुर में तैनात एमआरसी संजीव व डीलर रोहतक निवासी सुनील, कृष्ण व रामनिवास को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित स्टार व हैश लगाकर रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा करते थे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static