Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 09:40 PM (IST)

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

हरियाणा चुनाव: पहले दिन 7 विधानसभा सीटों पर 10 नामांकन हुए दाखिल
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए आज जारी अधिसूचना के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। पहले दिन हरियाणा से 7 विधानसभा क्षेत्रों से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
 

देश की अर्थव्यवस्था पर बोले दलाल- हर कोई मनमोहन सिंह को सुनना चाहता है
कांग्रेस नेता करण सिहं दलाल ने देश की अर्थव्यवस्था पर भाजपा की केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया है। दलाल ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह से बड़ा अर्थ शास्त्री दुनिया भर में कोई नहीं है। देश को आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ही दिखा सकते हैं। दलाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह...

टिकट खोने के डर से भाजपा नेता बीबी मिड्ढा ने दुड़ाराम को घेरा, प्रतिद्वंदी रहे हैं दोनों नेता
कुछ दिन पहले भाजपा ज्वाईन करने वाले कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक दुड़ाराम पर भाजपा के ही नेता भारत भूषण मिड्ढा ने तंज कसा है। इसके पीछे कारण यह भी बताया कि दुड़ाराम के भाजपा ज्वाईन करने के बाद बीबी मिड्ढा को टिकट की चिंता सताने लगी है, जिसके चलते शुक्रवार को उन्होंने मीडिया के सामने दुड़ाराम को निशाने पर लिया। गौरतलब है कि भारत भूषण मिड्ढा व चौधरी...
 

फैसला खिलाफ आने के बाद भी जयतीर्थ से वापस नहीं ली जाएंगी पूर्व प्राप्त सुविधाएं: स्पीकर
हाईकोर्ट राई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया की सदस्यता रद्द किए जाने पर स्पीकर कंवर पाल गुज्जर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जयतीर्थ दहिया की सदस्यता तो रद्द कर दी है, लेकिन इंदरजीत दहिया की घोषणा अभी तक नहीं की है। उन्होंने कहा कि अभी तक का नियम तो यही है कि वह अब तक कि जो भी सुविधाएं जयतीर्थ दहिया को मिलती रही हैं...
 

'भाजपा ने हमारा विधायक खरीदकर किया धोखा', हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगा अकाली दल
हरियाणा में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल में तकरार बढ़ गया है। कालांवाली से शिरोमणि अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद अकाली दल ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया है। सुखबीर बादल ने कहा कि हरियाणा में शिअद अकेले चुनाव लड़ेगी। अकाली दल ने भाजपा को धोखेबाज पार्टी बताया है। प्रदेशाध्यक्ष सरणजीत सिंह सौथा का आरोप है कि भाजपा ने...

haryana assembly elections 2019 sad akel to contest elections in haryana

नहीं चुका पा रहा था स्कूल की फीस, बेटी को खेत में ले जाकर उतारा मौत के घाट
लाड-प्यार से पाली 6 वर्षीय असमीत कौर को क्या पता था की जिन हाथों में वह पली वही हाथ एक दिन उसकी मौत का कारण बनेंगे। एक कलियुगी पिता ने गत बुधवार देर सायं अपने ही हाथों से इकलौती बेटी को मौत के घाट उतार दिया। मौत के कारणों का तो अभी तक सही पता नहीं चल पाया है लेकिन पता चला है कि घर की आर्थिक तंगी व घर में कलह के चलते वह पिछले...
 

नाके के दौरान ट्रक से लाखों रुपये बरामद, पूछताछ में चालक नहीं दे पाया कोई हिसाब(VIDEO)
विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुए पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक चालक से 16 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। इंद्री के गांव घीड़ में पुलिस ने नाके के दौरान यह राशि पकड़ी है। पुलिस ने राशि को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। चुनाव में लगी आचार संहिता के दौरान की गई शक्ति के चलते गांव घीड़ में पुलिस ने जांच के लिए एक ट्रक चालक को रोका, तो छानबीन...
 

जहरीले सांप के काटने से हुई 2 साल की बच्ची की मौत
करनाल में प्रीतमपुरा कालोनी में 2 साल की बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है तथा कालोनी वासियों में ड़र का माहौल बना हुआ है। कालोनी के आसपास प्लाटों में गंदगी होने के कारण सांपो ने अपना डेरा बनाया हुआ है।

2 year old girl died of poisonous snake bite

उड़ता हरियाणा : लाखों रुपये की हैरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
पलवल अपराध जांच शाखा पुलिस ने 424 ग्राम हैरोइन बरामद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पलवल-अलीगढ मार्ग पर बडौली चौक के निकट एक व्यक्ति यह हैरोइन बरामद की गई। इसकी बाजार में कीमत करीब 40 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पेयजल किल्लत को लेकर SDM को सौंपी शिकायत, चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
रादौर के गांव छोटाबाँस के वार्ड नम्बर 3 के लोग आज वार्ड में पेयजल सप्लाई व्यवस्था कम होने से खफा होकर अपनी शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पंहुचे। इस अवसर पर एसडीएम के कार्यालय में मौजूद न होने के बाद वार्डवासियों ने अपनी शिकायत एस.डी.एम. के रीडर को सौंपी वही इस समस्या बारे जलापूर्ति विभाग के जेई का कहना है कि समस्या को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static