Haryana Factory Blast: सोनीपत में फैक्ट्री का बॉयलर फटा.. 2 मजदूरों के शवों को निकाला बाहर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 12:56 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिआऊ मनियारी स्तिथ दहिया कॉलोनी में स्तिथ श्री गणेश नाम की कत्था फैक्टरी में अचानक बॉयलर फट गया। धमका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री की बिल्डिंग नीचे गिर गई और आसपास के मकान भी गिरे। फैक्टरी में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए और आसपास के लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। फैक्टरी से दो मजदूरों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है और अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी कई मजदूरों के शव बाहर निकाले जा सकते हैं।

PunjabKesari

करीब 25 लोग घायल 

बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे और महिला भी शामिल है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है और घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वही दमकल विभाग के कर्मचारी अभी भी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है, यह आशंका जताई जा रही है कि अभी कई शव और फैक्टरी से बरामद किए जा सकते हैं।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप  

वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि हमने हादसा होते ही जिला प्रशासन को सूचना दे दी थी, लेकिन जिला प्रशासन करीब दो घंटे की देरी से यहां पहुंचा और हमने खुद कई शवों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए भेजा। जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद रात में नहीं की गई है।

PunjabKesari

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे एसीपी मुकेश कुमार ने बताया कि बॉयलर फटने से कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टरी में धमाका हुआ है। कई लोग घायल हुए और अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और 2 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static