हरियाणा के छोरे नीरज चोपड़ा और रवि दहिया को खेल रत्न देने की सिफारिश, ओलंपिक में रचा था इतिहास
punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 06:05 PM (IST)

डेस्क: ओलंपिक में इतिहास रचने वाले हरियाणा के दो छोरों नीरज चोपड़ा और रवि दहिया को खेल रत्न देने की सिफारिश की गई है। नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में भाल फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था, तो वहीं रवि दहिया ने कुस्ती में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। नीरज चोपड़ा और रवि दहिया के साथ 9 और खिलाड़ी भी हैं जिन्हें खेल रत्न देने की सिफारिश की गई है। 11 खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा, रवि दहिया के साथ पीआर श्रीजेश, लवलिना, सुनील छेत्री, मिथाली राज, प्रमोद भगत, सुमित अंतिल, अवनि लेखारा, कृष्ण नागर, मनीष नरवाल शामिल हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)