Job Vacancy: हरियाणा में 443 पदों के लिए फिर निकली भर्ती, जानें कब से कब तक होंगे आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 03:37 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा से खबर आ रही है कि प्रदेश में कृषि विकास अधिकारियों के 785 पदों के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन के बीच हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा विभिन्न विभागों में द्वितीय श्रेणी के 443 और पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

इन पदों पर भर्तियां 

बताया जा रहा है कि सहायक जिला न्यायवादी के 255 और लोक निर्माण, स्थानीय निकाय तथा पंचायत विभाग में अभियंताओं के 153 पदों पर भर्तियां होंगी। इसी तरह वित्त विभाग में 13 अप्रैल 2023 को निकली ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के 35 पदों की भर्ती के लिए संशोधित नियमों के अनुसार दोबारा आवेदन मांगे गए हैं।

जानें कब से कब तक होंगे आवेदन 

ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के लिए कल से एक सितंबर की शाम पांच बजे तक आवेदन किए जाएंगे। सहायक जिला न्यायवादी के लिए 13 अगस्त से दो सिंतबर आवेदन शुरु होंगे। वहीं लोक निर्माण, स्थानीय निकाय तथा पंचायत विभाग में सहायक अभियंताओं (सिविल), म्यूनिसिपल इंजीनियर (सिविल) और उपमंडल अभियंता (सिविल) के लिए 12 अगस्त से एक सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static