हरियाणा के किसान जल्दी कर लें ये काम, अंतिम तारीख से पहले फटाफट करें आवेदन... जानिए डिटेल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 02:48 PM (IST)

चंडीगढ़:  हरियाणा सरकार मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण कर रही है जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त है। विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए पंजीकरण अनिवार्य है और पंजीकृत किसानों से ही फसल खरीदी जाएगी। किसान पोर्टल पर अपनी फसल का ब्योरा दर्ज कराएं जिसका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। मंडी में बुलाने की सूचना किसानों को मैसेज द्वारा दी जाएगी। पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।

कृषि विभाग के उप निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। किसान कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। फसलों का पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है।

वह 31 अगस्त तक पंजीकरण करवा सकते हैं। विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान का पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकृत किसान से ही केवल फसल खरीदी जाएगी। ऐसे में किसान को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचने के लिए जरूरी है कि जिला के किसान पोर्टल पर अपनी बोई गई खरीफ फसल का ब्यौरा दर्ज करा उसका पंजीकरण अवश्य करवाएं। किसान की ओर से पोर्टल पर दर्शाई गई फसल का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। सरकार के पास सभी किसानों का ब्योरा आने के बाद उन्हें मंडी में बुलाना आसान हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static