Good News: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी: विदेश में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा APPLY

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 05:56 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है। हरियाणा कौशल विकास निगम (HKRN) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हैवी ड्राइवर के 100 पदों पर आवेदन मांगे हैं। भर्ती प्रक्रिया जालंधर स्किल डेवलपमेंट कोऑपरेशन के माध्यम से कराई जा रही है।

आवेदन की अंतिम तिथि

22 अक्टूबर यानी कल तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद एक हफ्ते के भीतर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इंटरव्यू 

इंटरव्यू दो मोड में आयोजित किया जाएगा

  • ऑनलाइन
  • ऑफलाइन

मेडिकल टेस्ट

मेडिकल टेस्ट भी जरूरी होगा। इसके लिए खाड़ी अनुमोदित चिकित्सा केंद्र एसोसिएशन (GAMCA) के अप्रूव्ड केंद्रों के चिकित्सा प्रमाण पत्र मान्य होंगे।

वेतन और फीस

  • इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 45,000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
  • आवेदन के साथ उम्मीदवारों से 30,000 रुपए फीस ली जाएगी, जिस पर 18% GST (5,400 रुपए) अतिरिक्त लगेगा।
  • इस राशि में ज्वॉइनिंग टिकट भी शामिल है।
  • इसके अलावा मेडिकल टेस्ट के लिए 1,500 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

भर्ती की प्रक्रिया

29 अक्टूबर को वर्ल्ड स्किल ऑर्गनाइजेशन में इंटरव्यू होगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर हरियाणा के युवाओं के लिए विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने दस्तावेज और मेडिकल टेस्ट की तैयारी समय रहते पूरी कर लें।

नौकरी का विज्ञापन

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static