कहीं हो न जाए बड़ा हादसा, हरियाणा रोडवेज बसों से गायब रिफ्लेक्टर टेप, अनिल विज ने जारी किए निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:31 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : ठंड शुरु हो चुकी है। अब प्रदेश में कोहरा देखने को मिल रहा है। हर बार कोहरे की वजह से बड़े हादसे होते हैं, जिनमें बहुत से लोग अपनी जान गंवा देते हैं। वहीं इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए हर बार वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाते हैं। कोहरे को लेकर हरियाणा रोडवेज की अभी तक एक भी तैयारी देखने को नहीं मिली हैं। इसके साथ ही हरियाणा रोडवेज की ज्यादातर बसें आज भी बिना रिफ्लेक्टर टेप व लाइट्स के चल रही है। जोकि हादसों को खुली चेतावनी दे रही हैं।
बता दें कि अक्सर कोहरे की वजह से सामने से आ रहा वाहन विजिबिलिटी कम होने के कारण नहीं दिख पता है और जिस वजह से बड़ा हादसा हो जाता है। ऐसे में रिफ्लेक्टर टेप और लाइट्स वाहनों पर लगानी जरूरी हो जाता हैं, लेकिन हरियाणा रोडवेज की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे, उससे पहले ही अनिल विज ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि जल्द से जल्द सभी बसों पर रिफ्लेक्टर टेप व लाइट्स लगाए जाएं, ताकि कोई हादसा न हो।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)