HSGPC चुनाव में सर्वसम्मति को जगदीश झिंड़ा ने किया खारिज, दादूवाल पर लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 05:39 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर सिख नेता जगदीश सिंह झिंडा ने सर्वसम्मति को खारिज करते हुए कहा कि दादूवाल की पार्टी से समझौता नहीं किया जाएगा, क्योंकि दादूवाल की पार्टी पर गुरुघरों की गुल्लकों पर कब्जे करने का आरोप है।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर पंथक दल झिंडा ग्रुप की एक मीटिंग शुक्रवार को डेरा कार सेवा कुरुक्षेत्र में हुई है। जिसमें चुनावों को लेकर चर्चा की गई। पत्रकारों से बात करते हुए पथक दल के अध्यक्ष जगदीश झिंडा ने कहा कि हरियाणा के गुरुद्वारों के प्रबंधन के लिए सर्वसमिति से सदस्य चुने जाएं। इसका हम समर्थन करते हैं, लेकिन बलजीत सिंह दादूवाल की पार्टी से वह किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे।
दादूवाल पर लगाए आरोप
झिंडा ने दादूवाल पर आरोप लगाते हुए उन्होनें कहा कि वह सरकारी कमेटी के लोग हैं, जिन्होनें गुरुद्वारों की गुल्लकों पर कब्जा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को होने वाली बैठक में वह शामिल होंगे और अपनी बात सिख संगत के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि 24 तारीख के बाद वह अपना नॉमिनेशन भी दाखिल करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)