सोनीपत सिविल अस्पताल की लचर व्यवस्था के आगे बेबस परिजन, 10 घंटे बीतने के बाद शव का हुआ पोस्टमार्टम

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 08:27 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले के मकीनपुर गांव के रहने वाले प्रवीण नाम के युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है, लेकिन पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पातल में भेजा। 

पुलिस को शक था कि उसकी हत्या तेजधार हथियार के साथ उसे गोली भी मारी गई है इसको लेकर पुलिस ने उसके शव का एक्स-रे कराने की बात डॉक्टरों से कहीं तो सिविल अस्पताल में एक्स-रे करने वाले कर्मचारी ही गायब मिले और सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन व परिजनों के फोन तक उठाने की जहमत तक नहीं उठाई, जब करीब 10 घंटे बीत गए और शाम होने लगी तो गुस्साएं ग्रामीणों व परिजनों ने नागरिक अस्पताल के सामने से गुजरने वाले दिल्ली बहालगढ़ रोड को जाम कर दिया और सिविल अस्पताल में जमकर बवाल काटा। बवाल को देखते हुए सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पवार और राई से बीजेपी विधायक मोहनलाल बाड़ोली सिविल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को शांत कराया।

PunjabKesari

उन्होंने सरकार के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि एक तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा है और दूसरी तरफ शव का पोस्टमार्टम इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि यह एक्स-रे करने वाला कर्मचारी ही अधिकारियों के फोन नहीं उठा रहा है। मेरी सरकार से मांग है कि वह इस अधिकारी व लापरवाही बरतने वाले सीएमओ के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें तो दूसरी तरफ राई से बीजेपी विधायक मोहनलाल बडोली ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जिन कर्मचारियों ने यह लापरवाही बरती है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। 

वहीं प्रवीण हत्याकांड के बाद सोनीपत पुलिस अभी तक उसके हत्यारों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है तो दूसरी तरफ सिविल अस्पताल में अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते परवीन के शव का करीब 10 घंटे बीत जाने के बाद पहले तो एक्स-रे हुआ और बाद में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हालांकि प्रवीण के शव पर कोई भी गोली का निशान मौजूद नहीं था। परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों के अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी वजह से गांव में अभी तक किसी ने भी पानी नहीं पिया है और जिस युवक की हत्या हुई है। वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था। हालांकि सिविल अस्पताल के पीएमओ गिन्नी लंबा का कहना कि एक्स-रे करने वाले कर्मचारी के खिलाफ और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static