हरियाणा से खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत, इस जिले से 1 सितंबर से चलेगी ट्रेन...देखिये रूट

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 12:26 PM (IST)

रोहतक : आगामी फेस्टिव सीजन में रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। दोनों ही ट्रेन सीकर के रींगस स्टेशन के रास्ते चलेगी। जिनका रींगस स्टेशन पर ठहराव भी होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.09.24 से 31.12.24 तक (122 ट्रिप) मदार से प्रतिदिन सुबह 04.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.09.24 से 31.12.24 तक (122 ट्रिप) रोहतक से प्रतिदिन दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर 10.35 बजे मदार पहुंचेगी।

  • यह ट्रेन मार्ग में किशनगढ,नरेना,फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर व अबोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 07 साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बे होगे।
  • गाड़ी संख्या 09637,रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.09.24, 07.09.24, 08.09.24, 13.09.24, 14.09.24, 15.09.24, 16.09.24, 18.09.24, 21.09.24, 22.09.24, 28.09.24 व 29.09.24 को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी।
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.09.24, 07.09.24, 08.09.24, 13.09.24, 14.09.24, 15.09.24, 16.09.24, 18.09.24, 21.09.24, 22.09.24, 28.09.24 व 29.09.24 को (12 ट्रिप) रींगस से दोपहर 3.00 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
  • यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static