पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत, अब फिर मान्य होगा रेलवे मासिक पास
punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 05:13 PM (IST)

अंबाला(अमन): रेलवे द्वारा कोरोना काल से बंद पड़े पैसेंजर रेलगाड़ियों में मंथली पास की फिर से बहाली कर दी गई है। कोरोना की वजह से रेलवे ने मंथली पास की सुविधा को बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जहां उन्हें अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा रहा था अब रेलवे ने दैनिक यात्रियों का दर्द समझते हुए पैसेंजर ट्रेनों में फिर से मंथली पास की बहाली कर दी है।
इस बारे में अंबाला रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर ने बताया कि रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में मंथली पास की बहाली शुरू कर दी है और यात्रियों के अब मंथली पास बनने शुरू हो गए हैं। दैनिक यात्री रेलवे के इस ऐलान के बाद काफी खुश नजर आ रहे है। यात्रियों का कहना है कि अब उनके पैसे व समय दोनों की बचत होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)