ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, हरियाणा से गुजरने वाली ये 8 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी List

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 03:38 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : यदि आप ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बीकानेर रेल मंडल के चुरू-आसलू रेलखंड पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रोड अंडर ब्रिज (RUB) के निर्माण के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रुट बदलें गए हैं। निर्माण कार्य के चलते हरियाणा से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा, जिसके कारण 12 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें से 8 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है, जबकि 2 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और 2 को री-शेड्यूल किया गया है। 

ये ट्रेनें होगी रद्द...

ट्रेन संख्या 54789 : रेवाड़ी से बीकानेर जाने वाली यह सवारी गाड़ी 28 अगस्त को रेवाड़ी से चलेगी, लेकिन सादुलपुर तक ही जाएगी। इसका सादुलपुर से बीकानेर के बीच का सफर रद्द रहेगा।
ट्रेन संख्या 54790 : बीकानेर से रेवाड़ी आने वाली यह सवारी गाड़ी 28 अगस्त को बीकानेर के बजाय सादुलपुर से ही चलेगी। इस ट्रेन का बीकानेर से सादुलपुर के बीच का रूट रद्द रहेगा।
ट्रेन संख्या 14891 : जोधपुर से हिसार जाने वाली यह ट्रेन 28 अगस्त को जोधपुर से चलेगी, लेकिन यह चूरू तक ही जाएगी। इसका चूरू से हिसार के बीच का सफर रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 14892: हिसार से जोधपुर जाने वाली यह ट्रेन 29 अगस्त को हिसार के बजाय चूरू से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह ट्रेन हिसार और चूरू के बीच नहीं चलेगी।
ट्रेन संख्या 14897: बीकानेर से हिसार के बीच चलने वाली यह ट्रेन 28 अगस्त को बीकानेर से शुरू होकर चूरू तक ही जाएगी। इसका चूरू से हिसार के बीच का सफर रद्द रहेगा।
ट्रेन संख्या 14898: हिसार से बीकानेर जाने वाली यह ट्रेन 29 अगस्त को हिसार के बजाय चूरू से ही चलेगी। यह ट्रेन हिसार और चूरू के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 54604: लुधियाना से चूरू जाने वाली यह ट्रेन 28 अगस्त को लुधियाना से चलेगी, लेकिन हिसार तक ही जाएगी। इसका हिसार से चूरू के बीच का सफर रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 54605: चूरू से लुधियाना जाने वाली यह ट्रेन 29 अगस्त को चूरू के बजाय हिसार से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह ट्रेन चूरू और हिसार के बीच नहीं चलेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static