विनेश-बजरंग को मिली राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल में मिली छूट के खिलाफ दायर अर्जी की खारिज

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 06:40 PM (IST)

दिल्ली : एशियाई गेम्स के ट्रायल से पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को दी गई छूट के खिलाफ पहलवान अंतिम और सुजीत की ओर से याचिका दायर की गई थी। इसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। 

बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति द्वारा एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश दिया गया था, जबकि अन्य पहलवानों को 22 और 23 जुलाई को चयन ट्रायल के माध्यम से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी। पंघाल और कलकल ने छूट को चुनौती दी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की मांग की। अधिवक्ता ऋषिकेश बरुआ द्वारा दायर याचिका में मांग की गई थी कि दो श्रेणियों के संबंध में आईओए तदर्थ समिति द्वारा जारी निर्देश को रद्द किया जाए और फोगट और पूनिया को दी गई छूट रद्द की जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static