लॉकडाउन-4 में हरियाणा के खिलाड़ियों को मिली राहत, प्रैक्टिस करने पहुंचे खिलाड़ी

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 11:01 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान खेल स्टेडियम खिलाड़ियों के बैगर सुनसान हो गए थे। मगर लॉक डाउन 4.0 हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए राहत देने वाला साबित हुआ। हरियाणा के सीएम खट्टर ने खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस और प्रतियोगिता करने के लिए खेल स्टेडियम खोल दिए है।

रोहतक के सर छोटूराम खेल स्टेडियम में खिलाड़ी अपना अभ्यास करने के लिए आने शुरू हो गए है। खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों के आने से फिर से रौनक लौट आई है। यहां नेशनल और इंटर नेशनल खिलाड़ी अभ्यास करते है। ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भी इसी स्टेडियम से अभ्यास किया है।

वहीं खेल कोच और खिलाड़ियों ने बताया कि काफी दिनों से लॉक डाउन की वजह से वे घर पर ही प्रेक्टिस कर रहे थे। घर पर अच्छे से प्रेक्टिस नहीं हो पा रही थी। अब जो सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेल स्टेडियम खोलने के बाद वे खुश है क्योंकि वे टीम के साथ प्रैक्टिस कर पाएंगे। इससे खिलाड़ियों की इम्युनिटी भी बढ़ेगी और कोरोना से लड़ने में उन्हें मदद भी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static