Haryana Budget 2024: गरीब लोगों को बिजली क्षेत्र में 180 करोड़ रुपए की राहत,  इन उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 02:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सदन में अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। इस बार सदन में सीएम ने किसा-जवान और राज्य के विकास पर जोर दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं कीं। बजट में मुख्यमंत्री आम जन के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा।मुख्यमंत्री ने गरीब लोगों को बिजली क्षेत्र में 180 करोड़ रुपए की राहत दी है।

ओडिशा में स्थापित होने वाले प्रस्तावित पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट से 800 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए हरियाणा पावर खरीद केंद्र द्वारा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम महानदी बेसिन पावर लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं। इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। 

सबसे गरीब लोगों को राहत देने के लिए, 2 किलोवाट तक घरेलु कनेक्टेड लोड वाले टैरिफ श्रेणी-1 के उपभोक्ताओं के लिए एम.एम.सी. को खत्म किया है। इस कदम से सबसे गरीब परिवारों को लगभग 180 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static